बहराइच : नेपाली युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था दिल्ली, एसएसबी ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने जांच के दौरान एक नेपाली युवक को नेपाली किशोरी के साथ पकड़ा। एसएसबी के मुताबिक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा था वहां पर किसी के हाथ भेज देता। एसएसबी ने बरामद किशोरी और नेपाली युवक को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया है।

एसएसबी 42 वी वाहिनी के सहायक कमांडर सौरभ रंजन की अगुवाई में मंगलवार को जवान और मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। सहायक कमांडर ने बताया कि जांच के दौरान एक जोड़ा नेपाल से भारत में प्रवेश करते दिखाई दिया। जोड़े को रोककर जवानों ने दोनों की आईडी कार्ड मांगे। साथ ही पूछा कि दोनों कौन हैं तो नेपाली युवक ने किशोरी को पहले बहन बताया, इसके बाद प्रेमिका बता दिया। जिस पर एसएसबी को शक हुआ।

एसएसबी जवानों ने मानव सेवा संस्थान और एएचटीयू टीम के साथ गहन पूछताछ की। नेपाल के वर्धा जिला अंतर्गत ग्राम व पोस्ट राजापुर वार्ड नंबर 4 निवासी अरुण रस्तोगी पुत्र जीवन रस्तोगी ने बताया कि वह मुस्कान बस को राजस्थान लेकर जा रहा है, वहां पर शादी करेगा। किशोरी के बताए पिता पर यशस्वी जवानों ने उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया तो परिवार के लोगों ने कोई जानकारी नहीं थी, साथ ही किशोरी को कब्जे में लेने की बात कही।

सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस पर किशोरी को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी किया गया किशोरी और नेपाली युवक को लिखा पढ़ी के बाद नेपाली संस्था शांति पुनर्स्थापना गृह की मौजूदगी में नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया। कमांडेंट ने बताया कि नेपाली युवक किशोरी को दिल्ली ले जा रहा था, वहां पर शायद किशोरी की बिक्री कर देता। इस दौरान एसएसबी के जवान, टीम के सदस्य और अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, टेंट हाउस का सामान उतारते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार