हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने हल्द्वानी जेल का किया निरीक्षण

हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने हल्द्वानी जेल का किया निरीक्षण

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने हल्द्वानी जेल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर प्रभारी जेल अधीक्षक को महिला-पुरुष कैदियों के बीच दूरी बनाये रखने तथा उन्हें जल्दी मिलने-जुलने न देने के निर्देश दिए।

 मंगलवार को आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के निर्देश पर उपाध्यक्ष सायरा बानो हल्द्वानी जेल का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने जेल में महिला कैदियों से वार्ता कर रसोई घर, शौचालय और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को परखा। इसके बाद महिला कैदियों के खाने-पीने, सैनिटरी पैड और रहने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर कैदियों ने जेल में दी जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जेल परिसर में साफ-सफाई दुरुस्त पाई गई। 
 

निरीक्षण के दौरान सायरा बानो ने कैदियों से नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में भी वार्ता की। जिस पर प्रभारी जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाते हैं, जिसमें महिला कैदी भी प्रतिभाग करती हैं। जेल में महिला कैदियों को कम्प्यूटर क्लास के साथ-साथ कढ़ाई-बुनाई भी सिखाई जा रही है। वहीं जो महिला कैदी पढ़ना चाहती हैं, उसके लिए उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है। इस दौरान उपाध्यक्ष सायरा बानो ने निरीक्षण में सभी सुविधाओं पर संतोष जताया। इस अवसर पर जेलर आरपी सैनी भी मौजूद रहे।