UP में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद, अखिलेश यादव ने दी बधाई
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ बृहस्पतिवार को मनाया गया और मुस्लिमों ने सुबह मस्जिदों और ईदगाह में नमाज पढ़कर एक दूसरे को बधाई दी। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज में शामिल हुए और एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश की राजधानी में लोगों ने टीले वाली मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह और बड़ा इमामबाड़ा सहित अन्य जगहों पर नमाज पढ़ी। इसके बाद उन्होंने कुरबानी में शिरकत की और बधाई देने एक दूसरे के घर गए।
इसी तरह, प्रदेश के सभी जिलों में लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर नमाज पढ़ी और एक दूसरे को बधाई दी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, ने भी अपने ट्वीट के जरिए लोगों को इस पर्व पर बधाई दी।
सभी को ईद-अल-अज़हा मुबारक।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 28, 2023
ये भी पढ़ें -ईद उल अजहा : मायावती ने दी Tweet कर दी बधाई, लिखी ये खास बात
