कुरान जलाने के मामले में ईरान ने स्विडिश दूतावास प्रभारी को किया तलब, स्वीडन और तुर्की के बीच बढ़ा तनाव
तेहरान। तेहरान। ईरान ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में कुरान का अपमान और उसे जलाने के मामले में उनके राजदूत की अनुपस्थिति में स्वीडिश दूतावास के प्रभारी को तलब किया है। ईरानी विदेश मंत्रालय के पश्चिमी यूरोप विभाग के प्रमुख माजिद नीली अहमदाबादी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने ईरान में स्वीडन के राजदूत की अनुपस्थिति में स्विडिश दूतावास के प्रभारी को बुलाया। मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, “हम स्वीडन में एक दिन पहले हुए इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण पवित्र ग्रन्थों में से एक कुरान के अपमान की निंदा करते हैं। स्वीडिश सरकार की चुप्पी और निष्क्रिय व्यवहार को मानव अधिकारों के मौलिक और स्पष्ट सिद्धांतों में से एक के उल्लंघनकर्ताओं को प्रोत्साहित करने वाला है।
मुस्लिम अवकाश ईद उल-अजहा के एक दिन पहले बुधवार को स्टॉकहोम की मुख्य मस्जिद के बाहर एक विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें कुरान जला दिया गया। स्वीडिश प्रधान मंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने कहा कि पुलिस का निर्णय कानूनी लेकिन अनुचित था। गौरतलब है कि स्वीडन में कुरान जलाने से जुड़ा यह पहला विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि ऐसे प्रदर्शनों से स्वीडन और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें:- शांति को बढ़ावा देने के लिए हिरोशिमा और पर्ल हार्बर के स्मारक पार्क के बीच ‘Sister Park’ समझौता
