लखनऊ: खाने की जगह डिलीवरी ब्वॉय से मंगवाया गांजा
विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक ने डिलीवरी ब्वॉय से की मारपीट
अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज थाने में एक डिलीवरी ब्वॉय ने रेस्टोरेंट संचालक समेत उसके तीन साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपितों ने उससे खाने की जगह गांजा डिलीवर करवाया। पीड़ित के विरोध किए जाने पर आरोपित उससे मारपीट पर आमाद हो गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
रस्तोगीनगर बालागंज निवासी राज दीक्षित एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता है। पीड़ित ने बताया कि गत 28 जून दोपहर तीन बजे उसे एक डिलीवरी का आर्डर मिला। पीड़ित ने बताया कि ऑर्डर डिलीवरी हेतु चिड़ियाघर के पास से प्राप्त किया। इसके बाद पीड़ित ने कस्टमर से संपर्क किया। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने अपनी पहचान अरमां रेस्टोरेंट संचालक फैजान के रुप में की। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने ऑर्डर डिलीवर करने के लिए ठाकुरगंज स्थित रेस्टोरेंट में बुलाया।
वहीं शक होने पर पीड़ित ने ऑर्डर खोलकर देखा तो उसमें खाने की जगह गांजा निकला। जिसे देखकर पीड़ित डर गया और उसने डैडी कूल के समीप एक नाले में फेंक दिया। इसके बाद पीड़ित बुलाए रेस्टोंरेट पर पहुंचा और ग्राहक से बोलने लगा कि ऐसी चीजें मत ऑर्डर कीजिए। जिससे किसी की नौकरी और जिंदगी बर्बाद हो जाए। पीड़ित की बात सुनकर अरमां रेस्टोरेंट संचालक फैजान, साथी अब्बास, रिषभ मिश्रा और रोहित मिश्रा के संग मिलकर उससे मारपीट करने लगे। किसी तरह जान बचाकर निकले पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें:- संतकबीरनगर में दिब्यांग बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
