लखनऊ: खाने की जगह डिलीवरी ब्वॉय से मंगवाया गांजा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक ने डिलीवरी ब्वॉय से की मारपीट

अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज थाने में एक डिलीवरी ब्वॉय ने रेस्टोरेंट संचालक समेत उसके तीन साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपितों ने उससे खाने की जगह गांजा डिलीवर करवाया। पीड़ित के विरोध किए जाने पर आरोपित उससे मारपीट पर आमाद हो गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

रस्तोगीनगर बालागंज निवासी राज दीक्षित एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता है। पीड़ित ने बताया कि गत 28 जून दोपहर तीन बजे उसे एक डिलीवरी का आर्डर मिला। पीड़ित ने बताया कि ऑर्डर डिलीवरी हेतु चिड़ियाघर के पास से प्राप्त किया। इसके बाद पीड़ित ने कस्टमर से संपर्क किया। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने अपनी पहचान अरमां रेस्टोरेंट संचालक फैजान के रुप में की। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने ऑर्डर डिलीवर करने के लिए ठाकुरगंज स्थित रेस्टोरेंट में बुलाया।

वहीं शक होने पर पीड़ित ने ऑर्डर खोलकर देखा तो उसमें खाने की जगह गांजा निकला। जिसे देखकर पीड़ित डर गया और उसने डैडी कूल के समीप एक नाले में फेंक दिया। इसके बाद पीड़ित बुलाए रेस्टोंरेट पर पहुंचा और ग्राहक से बोलने लगा कि ऐसी चीजें मत ऑर्डर कीजिए। जिससे किसी की नौकरी और जिंदगी बर्बाद हो जाए। पीड़ित की बात सुनकर अरमां रेस्टोरेंट संचालक फैजान, साथी अब्बास, रिषभ मिश्रा और रोहित मिश्रा के संग मिलकर उससे मारपीट करने लगे।  किसी तरह जान बचाकर निकले पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:- संतकबीरनगर में दिब्यांग बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण