मुरादाबाद: नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर बिजनौर की युवती से हरथला में गैंगरेप
मुरादाबाद से बिजनौर युवती की आरोपी से बस में हुई थी मुलाकात, लिया था मोबाइल नंबर
मुरादाबाद, अमृत विचार। हरथला में बिजनौर की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने चार युवकों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में गैंगरेप के आरोप में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि छजलैट थाना क्षेत्र में कोकरपुर के राहुल शर्मा से उसकी मुलाकात बस में हुई थी। वह कुछ दिन पहले मुरादाबाद से बिजनौर जा रही थी। राहुल बस में मिला था। बातचीत में राहुल ने उसे अपना माेबाइल नंबर देकर कहा था कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा।
पीड़िता ने बताया कि 26 जून को राहुल ने उसे फोन कर नौकरी ऑफर की। वेतन भी एडवांस दिलाने की भी बात कहकर उसे हरथला कालोनी में बुलाया। वह 28 जून की सुबह बस से मुरादाबाद पहुंची थी। वहां से राहुल उसे स्कूटी पर बैठाकर हरथला कालोनी के एक मकान में लाया था, जहां तीन युवक पहले से मौजूद थे।
पीड़िता के मुताबिक, राहुल ने उसी मकान को ऑफिस बताया। इसके थोड़ी देर बाद राहुल और बाकी तीनों युवकों ने उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे दबोच लिया और बारी-बारी से गैंगरेप किया। शोर मचाने की कोशिश की तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
घटना के बाद आरोपियों ने उसे मकान से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने माता-पिता को फोन कर आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर शनिवार को राहुल शर्मा, भूदेव, सचिन और एक अज्ञात युवक के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। इसमें मुख्य आरोपी राहुल शर्मा हिरासत में है। पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान कराने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : मंडल के 13 खंड शिक्षाधिकारियों का गैर जनपद तबादला, नगर क्षेत्र के बीईओ सुरेंद्र सिंह का मेरठ स्थानांतरण
