VIDEO : बार्सीलोना के पूर्व मिडफील्डर Cesc Fàbregas ने फुटबॉल को कहा अलविदा, लिखा भावुक नोट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लंदन। बार्सीलोना और स्पेन के पूर्व मिडफील्डर सेस्क फाब्रेगास (Cesc Fàbregas) ने 36 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल को अलविदा कह दिया। फाब्रेगास ने 16 साल की उम्र में आर्सेनल की ओर से पदार्पण करने के लगभग 20 साल बाद फुटबॉल से संन्यास लिया। स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रेगास ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की।  उन्होंने पिछले साल इटली की दूसरे डिविजन की टीम कोमो के साथ दो साल का करार किया था लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया।

https://www.instagram.com/p/CuKL05uRckm/

फाब्रेगास ने कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि खिलाड़ी के रूप में मेरे फुटबॉल करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है।’’ बार्सीलोना की यूथ अकादमी से आर्सेनल के साथ जुड़ने के बाद फाब्रेगास लंदन के इस क्लब के सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने अक्टूबर 2003 में 16 साल 177 दिन की उम्र में लीग कप में टीम की ओर से पदार्पण किया। वह इसके बाद आर्सेनल के कप्तान भी बने लेकिन 2011 में बार्सीलोना लौट आए।

दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप के अलावा उनकी मौजूदगी वाली स्पेन की टीम ने 2008 और 2012 में लगातार दो यूरोपीय चैंपियनशिप भी जीती। बार्सीलोना के साथ फाब्रेगास ने 2012-13 में स्पेनिश लीग खिताब जीता लेकिन एक साल बाद प्रीमियर लीग में चेल्सी से जुड़ गए। उन्होंने चेल्सी के साथ 2015 और 2017 में प्रीमियर लीग खिताब जीते। वह इसके बाद 2019 में फ्रांस के क्लब मोनाको का हिस्सा बने जिसके लिए उन्होंने 68 मैच खेले और फिर पिछले साल कोमो के साथ जुड़े। 

ये भी पढ़ें :  Asian Games : दीपक भोरिया-निशांत देव और परवीन हुड्डा ने एशियाई खेलों के लिए पक्का किया स्थान, पंघाल-नीतू चूके 

संबंधित समाचार