रामपुर : कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, सात जुलाई से हाईवे पर रहेगा रूट डायवर्जन
चार जुलाई से शुरू हो रहा सावन का पवित्र माह, मुरादाबाद से बरेली जाने वाले वाहनों को निकाला जाएगा वाया शाहबाद
रामपुर, अमृत विचार। चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए सात जुलाई से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। ताकि सावन के पहले सोमवार को कांवड़ लाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी खाका तैयार कर लिया है।
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। छह जुलाई से भारी संख्या में भक्त कांवड़ लाने के लिए रवाना होंगे। उन्हीं की सुरक्षा के लिए सात जुलाई से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। ताकि कांवड़ लाते समय भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ सके। पुलिस अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई को होगा। जबकि सावन माह की महाशिवरात्रि 16 जुलाई को मनाई जाएगी। इस मौके पर तीन-तीन दिन का रूट डायवर्जन रहेगा।
मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को निकाला जाएगा वाया शाहबाद
अधिकारियों द्वारा जारी किए गए रूट डायवर्जन में रामपुर से मुरादाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहन जैसे रोडवेज बसें, ट्रकों और अन्य वाहनों को वाया शाहबाद होकर निकाला जाएगा। इसी तरह से मुरादाबाद से रामपुर की ओर आने वाले वाहनों को वाया शाहबाद होते हुए निकाला जाएगा। ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके।
रुद्रपुर से आने वाले वाहनों को बिलासपुर गेट से गुजारा जाएगा
हल्द्वानी-रूद्रपुर से आने वाले वाहनों को बिलासपुर गेट से होकर गुजारा जाएगा। इसी तरह से रामपुर से होकर जाने वाले वाहनों को इसी रूट से भेजा जाएगा। ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ा। जिसको लेकर कई बार अधिकारियों बैठक भी की जा चुकी है। सभी को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है।
ओवरलोडिंग वाहनों पर रहेगी रोक
कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की थी। जिसमें श्रावण मास में कांवड़ यात्रा मार्गों पर ओवरलोडिंग व अन्य वाहनों की आवाजाही न होने पाने के सख्त निर्देश दिए थे। इसके अलावा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कांवड़ मार्ग पर दंगा निरोधक उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, एंबुलेस, अग्निशमन अस्पताल आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराने के सख्त निर्देश जारी किए थे।
मंदिरों के आसपास लगेंगे पानी टैंक
मिलक के रठौड़ा मंदिर, भमरौआ एवं पंजाबनगर शिव मंदिरों के आसपास हैंडपंपों को सही कराने के भी आदेश जारी हो चुके हैं। श्रावण मास के प्रत्येक रविवार, सोमवार को श्रद्धालुओं के पेय जलापूर्ति के लिए आंबेडकर पार्क, भमरौआ व पंजाबनगर शिव मंदिरों पर स्वच्छ जल के टैंकों को लगवाने के बारे में भी अधिकारियों को बताया जा चुका है। मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकान भी बंद रहेगी। ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं हो सके।
चार जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है। पहला सोमवार 10 जुलाई का है, जिसको देखते हुए सात जुलाई से अधिकारियों के निर्देश पर रूट डायवर्जन होगा। - अवधेश कुमार, ट्रैफिक प्रभारी
ये भी पढ़ें : रामपुर : ट्रैफिक पुलिस ने 6 महीने में काटा 18 हजार वाहनों का चालान, 42 लाख का जुर्माना भी वसूला
