Lucknow News : राजधानी में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू, सुरक्षा को लेकर लिया गया निर्णय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह और दूसरे त्योहारों के मद्देनजर कमिश्नरेट लखनऊ में तत्काल प्रभाव से 30 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। इस आशय के आदेश संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल की तरफ से जारी किये गए हैं। धारा 144 लागू होने से राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जाएगा। इस अवधि में धरना-प्रदर्शन बिना अनुमति के आयोजनों, एक निश्चित परिधि में आवागमन, ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग जैसी कई गतिविधियों को निषेध किया गया है। 

गौरतलब है कि सावन माह में  गुरु पूर्णिमा, कांवड़ यात्रा, शिवरात्रि, मुहर्रम समेत कई त्यौहार मनाये जायेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर निर्देश दे चुके हैं। 

7 (48)

ये भी पढ़ें - Guru Purnima 2023 : गंगा तट कटने से जोखिम उठाकर श्रद्धालुओं को करना होगा स्नान      

संबंधित समाचार