कानपुर : स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी 25 वर्षीय विक्रांत उपाध्याय ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन और साथी मित्रों ने बताया कि मौत से छह घंटे पहले एक फिल्म के गाने ''क्या जिंदगी है ठोकरों पे मार दो, मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यों डरें...ये जाके आसमान में दहाड़ दो'' पर इंस्टाग्राम रील बनाया था। खिलाड़ी के आत्महत्या करने के पीछे का कारण परिजन और पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी है। फिलहाल परिजन इस घटना से पूरी तरह से स्तब्ध है। 
 
एफ ब्लॉक गणेश विद्यार्थी नगर के रहने वाले विक्रांत उपाध्याय की कबड्डी टीम वर्ष 2017 में विद्युत परिषद इंटर कॉलेज की टॉपर टीम रही है। बड़े भाई विकास उपाध्याय ने बताया कि विक्रांत को कबड्डी के खेल में काफी रुझान था। उसने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। वर्ष 2021 में कानपुर मंडल की कबड्डी प्रतियोगिता में भी उसका चयन हुआ था। इसके साथ ही वह अर्मापुर के जीके ग्राउंड में खिलाड़ियों को कोच बनकर कबड्डी का खेल भी सिखाता था। वह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से अच्छा खासा कमा लेता था। परिवार को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए उसने पिछले माह जून में कल्याणपुर में आईसक्रीम पार्लर भी खोला था। जिससे बाद परिवार के लोग उसकी तरक्की से बहुत खुश थे। लेकिन अचानक इतना बढ़ा उसने कदम क्यों उठा लिया वह लोग कतई नहीं समझ पा रहे हैं। 

परिजनों के अनुसार शाम को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। देर रात करीब दो बजे विकास की आंख खुली तो विक्रांत के कमरे का दरवाजा खुला था। उसका शव पंखे के कुंडे से बंधी चादर से बने फंदे पर लटकता पाया गया। मृतक तीन भाइयों विकास व विशाल में मझला था। पिता ओंकारनाथ की दो वर्ष पहले एक हादसे में मौत हो चुकी थी। मां रेनू का रो-रोकर बुरा हाल रहा। हालांकि, परिजन आत्महत्या के पीछे का कोई कारण नहीं बता सके। पनकी थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना के साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत की पुष्टि हुई है।

रील बनाकर इंस्टाग्राम में की पोस्ट
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विक्रांत के जिगरी दोस्तों का कहना था कि वह हिंदूवादी था। इंस्टाग्राम में रील बनाने का काफी शौक था। वह आए दिन रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करता था। शनिवार देर रात मौत से पहले उसने रील बनाकर इंस्टाग्राम में पोस्ट की थी। दोस्तों का साफ कहना था कि वह और उसके भाई अच्छा खासा कमाते थे। उसकी जिंदगी में किसी भी तरह से लड़की की दखलअंदाजी नहीं थी। उसने शारीरिक अध्ययन से स्नातक किया था।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : जिस पर लगाया छेड़खानी का आरोप, उसी के साथ रहने पर अड़ी प्रेमिका

संबंधित समाचार