SAFF Championship : भारत की नजरें नौवें खिताब पर, फाइनल में कुवैत से होगी टक्कर
बेंगलुरू। गत चैम्पियन भारत सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी। भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4 . 2 से हराया जबकि कुवैत ने बांग्लादेश पर 1 . 0 से जीत दर्ज की । भारतीय टीम दूसरी बार कुवैत से खेलेगी। इससे पहले ग्रुप ए में दोनों का मैच 1 . 1 से ड्रॉ रहा था।
🎥 Pitch-side view of the perfect ending to a nerve-wrecking semifinal 🤩😍
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 2, 2023
Watch the #BlueTigers 🇮🇳 beating Lebanon 🇱🇧 4️⃣-2️⃣ on penalties UP CLOSE 👏🏽#LBNIND ⚔️ #SAFFChampionship2023 🏆 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/BNyn3GIAwW
भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिये आसान नहीं होगा। टीम के सहायक कोच महेश गवली ने हालांकि इन आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए कहा , मैं इतना ही कहूंगा कि एक सप्ताह का ही समय हो तो आप कुछ नहीं कर सकते। एक महीना या अधिक मिलने पर ही आप फिटनेस पर और काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास 50 दिन का समय था। हमारे दमखम और अनुकूलन कोच लुका रेडमैन ने शानदार काम किया है । हमने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बेहतर करने की कोशिश की है।
💙🇮🇳#SAFFChampionship2023 🏆 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/G2nDMIhESY
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 2, 2023
फाइनल में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी होगी । पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ पीले कार्ड मिलने के बाद वह लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर थे । अनवर अली ने उनकी जगह खेला था । मुख्य कोच इगोर स्टिमक इस मैच से बाहर रहेंगे जिन पर फीफा की अनुशासन समिति ने दो मैच का प्रतिबंध लगाया है। स्टिमक को कुवैत के खिलाफ दूसरा लालकार्ड मिला था । उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहला लालकार्ड दिखाया गया था। भारत के लिए अच्छी बात कप्तान सुनील छेत्री का फॉर्म है जो लगातार तीन मैचों में गोल कर चुके हैं । सेमीफाइनल में वह गोल नहीं कर सके लेकिन पेनल्टी शूटआउट में गोल दागा था।
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज क्रिकेट का बर्बाद होना तय! टी-20 लीग खेलना पसंद करते हैं खिलाड़ी...जानिए वजह