लखीमपुर-खीरी: साथ में बैठकर पहले पी शराब...दोस्त पर फावड़े से किया वार, मौत
घटना को अंजाम देने के बाद आत्मसमर्पण करने कोतवाली पहुच गया हत्यारा
मैगलगंज-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा जोरावर गांव में रविवार रात अज्ञात कारणों के चलते पहले साथ बैठकर शराब पीने के बाद देर रात दोस्त ने अपने साथी पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने कोतवाली जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मढ़िया घाट चौकी क्षेत्र के बेहड़ा जोरावर गांव निवासी भानू (28) पुत्र केदार कुशवाहा की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई। गांव के बाहरी इलाके में हुई इस वारदात की सूचना पर इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें भानू का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला पास ही खून से सराबोर फावड़ा भी पड़ा था।
पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए शव समेत आलाकत्ल फावड़े को कब्जे में लेते हुए परिजनों से जानकारी की। बताते हैं कि इसी बीच हत्यारोपी मुंशीलाल पुत्र रामभजन यादव कोतवाली पहुंच गया और अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
सीओ मितौली सुबोध जायसवाल ने रात में ही मौके पर पहुंच घटना की तफ्तीश की । वहीं देर रात मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुंशीलाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब समेत अन्य कई प्रकार के नशे का आदी था। जिसके कारण वह घर पर न रहकर गांव में ही घूमता रहता था। नशेड़ी होने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी।
पहले पुलिस को किया भ्रमित फिर कबूल लिया जुर्म
हत्यारोपी ने कोतवाली जाकर पहले पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक मुंशीलाल ने कोतवाली आकर बताया कि गांव में कुछ लोगों ने मिलकर उसके दोस्त भानू की हत्या कर दी है। पुलिस ने मुंशीलाल द्वारा बताए गए तीन लोगों को गिरफ्तार करा लिया। लेकिन जब गांव में पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई तो ग्रामीणों ने मुंशीलाल को ही अकेला आरोपी बताया।
जिस पर पुलिस ने कोतवाली आए मुंशीलाल से सख्ती से पूंछतांछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय ने बताया कि दोनों ने दिन में एक साथ बैठकर शराब पी थी। उसी समय किसी बात को लेकर हुए वाद विवाद के बाद रात में मौका पाकर मुंशी ने भानू की हत्या कर दी।
एक ही घर में रहते थे दोनो और साथ ही करते थे मजदूरी
हत्या जैसी वारदात के पीछे कोई न कोई ठोस कारण जरूर रहता है लेकिन इस वारदात के पीछे अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। ग्रामीण भी यही बता रहे हैं कि भानू व मुंशी के बीच गहरी दोस्ती थी भानू मुंशी के घर ही रहता था वहीं उसका खाना पीना भी होता था।
दोनों दिन रात एक साथ रहकर मजदूरी भी करते थे। बताते हैं कि भानू ने धान रोपाई का ठेका लिया था जिसका भुगतान भानू ने ले लिया और मुंशी को कुछ नहीं मिला इसी बात को लेकर दोनों में शराब पीने के बाद बाद विवाद हो गया था। इसके अलावा कोई और कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर: किसान का धान खरीदकर व्यापारी ने हड़पे 3.98 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
