लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार एसडीएम सदर की गाड़ी ने होमगार्ड को मारी टक्कर, घायल
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाइवे पर रामापुर के निकट तेज रफ्तार एसडीएम सदर की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार होमगार्ड का टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। होमगार्ड लखीमपुर शहर से थाने की डाक लेकर कोतवाली धौरहरा जा रहा था।
घायल होमगार्ड को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गरगिटिया निवासी होमगार्ड रमाकांत वर्मा (42) कोतवाली धौरहरा में तैनात हैं। घायल होमगार्ड के पुत्र अविनाश वर्मा ने बताया कि पिता रमाकांत बाइक से डाक लेकर लखीमपुर आए थे। वापस जाते समय दोपहर करीब ढाई बजे रामापुर चौकी के पास मोड़ पर सामने से आ रही एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह की सरकारी गाड़ी ने पिता जी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में पिता घायल हो गए। एसडीएम श्रद्धा सिंह आनन-फानन में घायल होमगार्ड को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और उसे भर्ती कराया। डॉक्टरों से उसके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि घायल होमगार्ड का उपचार कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: साथ में बैठकर पहले पी शराब...दोस्त पर फावड़े से किया वार, मौत
