संभल : मकान मालिक ने सड़क पर फेंका किराएदार का सामान, महिला ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर
मकान मालिक की शिकायत करने एसपी दफ्तर पहुंची थी महिला, उपचार के बाद महिला को अपने साथ ले गई नखासा पुलिस
हजोई/संभल/अमृत विचार। मकान मालिक ने किरायेदार महिला का सामान निकालकर सड़क पर फेंक दिया। इससे आहत महिला इंसाफ की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंच गई। वहां एसपी के नहीं मिलने पर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने महिला का सामान वापस मकान में रखवाकर मकान मालिक को हिरासत में ले लिया।
कबीर की सराय निवासी भूरी नखासा थाना क्षेत्र के रुकनुद्दीन सराय में किराए के मकान में रहती थी। मकान मालिक उस पर मकान खाली कराने के लिए दबाव बना रहा था। रविवार को भूरी नखासा थाने गई। वहां दरोगा ने एक हजार रुपये देकर भूरी की मदद करते हुए कहा कि वह मकान मालिक को उसे मकान में रखने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
सोमवार को मकान मालिक ने भूरी का सामान निकालकर फेंक दिया। इसे आहत भूरी एसपी दफ्तर पहुंच गई। वह एसपी का इंतजार करती रही। शाम पांच बजे तक भी उसकी मुलाकात एसपी से नहीं हो सकी तो उसने वहीं पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। नखासा थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि महिला का सामान मकान में रखवा दिया है। मकान मालिक को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है कि बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाये वह महिला को घर से बेदखल न करे।
ये भी पढ़ें : संभल : युवक ने पहले जलाये कपड़े फिर फंदे पर लटककर दी जान
