बरेली: डिस्पोजल की दुकान से ग्राहक ने उड़ाए 80 हजार रुपए, पकड़े जाने पर समझौते का बना रहा दबाव
बरेली, अमृत विचार। डिस्पोजल का सामान लेने आए एक ग्राहक ने दुकानदार की नजर बचते ही उसके काउंटर पर रखे 80 हजार रुपए उड़ा लिए। दुकानदार ने ग्राहक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस मामले में अब उस पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना बारादरी के काकरटोला पुराना शहर निवासी मोहम्मद शिवली खां ने बताया उसकी शहामतगंज चौराहा पर डिस्पोजल की दुकान है। 20 जून को उसकी दुकान में केसरपुर में रहने वाला एक ग्राहक आया। इस दौरान उसने अपनी जेब मे रखे 80 रुपए निकालकर रखे। इस दौरान ग्राहक ने उससे 800 रुपये का सामान खरीदा और चुपचाप उसके पैसे उठा लिए और लेकर चला गया। जब उसने काउंटर पर रखे पैसे गायब देखे तब ग्राहक की तलाशी ली। ग्राहक को तलाशने के बाद वह ग्राहक को चौकी लेकर पहुंचा। दुकानदार का आरोप है कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। अब युवक उस पर समझौते का दबाव बना रहा है। जिसको लेकर आज पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: गरीब रथ एक्सप्रेस से दिव्यांग इंजीनियर को उतारा
