बहराइच Video : कोटेदार ने अधिकारियों पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, कार्ड धारकों से की अभद्रता 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। रिसिया नगर के एक कोटेदार का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कार्ड धारकों से अभद्रता कर रहा है। साथ ही कार्ड धारकों के विरोध पर कह रहा है कि पूर्ति निरीक्षक से लेकर जिले के अधिकारी तक घूस ले रहे हैं। कुछ नहीं होगा। कार्ड धारकों के साथ सभासदों ने डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

नगर पंचायत रिसिया में कोटेदारों का संचालन क्षेत्र के मोहल्ला में संचालित नहीं हो रही है। इससे आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों को यूनिट से कम खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसको लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। कुछ यही इस समय जिले में वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत में ऋषि भूमि, रविदास नगर और आजाद नगर के कोटेदार से कार्ड धारक कम खाद्यान्न देने का विरोध करते हैं। इस पर कोटेदार कार्ड धारकों से अभद्रता कर रहा है। कोटेदार कहा रहा है कि ब्लॉक से लेकर जिले तक के विभगीय अधिकारियों को घूस देते हैं। कुछ नहीं होने वाला, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

नगर के सभासद सोन, रूबीना, सभासद जुबेर खान, आशीष सिंह, आकाश गुप्ता आदि ने डीएसओ को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो देखने के बाद क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर से जांच कराई जाएगी इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -शिवपाल यादव का बड़ा बयान - चुनाव आने पर खुलती है ओपी राजभर की दुकान, विपक्ष पूरी तरह से एकजुट

संबंधित समाचार