अयोध्या : जन्मभूमि पथ पर लगभग 32 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य द्वार व कैनोपी
अमृत विचार, अयोध्या । जन्मभूमि पर आकार ले रहे भव्य राम मंदिर के बीच लगभग 40 करोड़ की लागत से श्रीराम जन्मभूमि पथ का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को इसे जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई है। वहीं जन्मभूमि पथ का निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंचने के साथ अगले चरण की कवायद शुरू की गई है। इस चरण में जन्मभूमि मार्ग पर भव्य इंट्री गेट बनवाया जाना है और मार्ग पर कैनोपी का भी निर्माण कराया जाना है। इसके लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को जिम्मा सौंपा है। कवायद को अमली जामा पहनाने के लिए निर्माण निगम की ओर से 32 करोड़ 29 लाख 15 हजार रूपये का टेंडर जारी किया गया है।
गौरतलब है कि रामनगरी अयोध्या को वैश्विक पर्यटन नगरी बनाने की कवायद में जुटी देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से हजारों करोड़ रूपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं पर काम कराया जा रहा है। सरकार की कोशिश त्रेता कालीन वैभव को धरातल पर उतारने की है, जिसके लिए रामनगरी के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को मंदिर के वास्तु शिल्प से जोड़कर इसकी प्रतिकृति का स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है, वहीं भव्यता और प्राचीनता का अहसास कराने के लिए निर्माण कार्यों को ट्रैक से हटकर कराया जा रहा है। नगरी को जोड़ने वाले मुख्य पथ रामपथ से सुग्रीव किला होते हुए राम मंदिर तक बन रहे जन्मभूमि पथ का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से कराया जा रहा है। साथ ही इंट्री गेट को भव्य और दिव्य बनाने की योजना बनाई गई है।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम अयोध्या इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप शुक्ल का कहना है जन्मभूमि पथ पर 32 करोड़ 29 लाख 15 हजार रूपये की लागत से भव्य प्रवेश द्वार और कैनोपी का निर्माण कराया जाना है। जिसमें 31 करोड़ 51 लाख 60 हजार रूपये का सिविल वर्क और 77 लाख 55 हजार रूपये से इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल कार्य होना है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : अशरफपुर गंगरैला के निकट 20 फिट दरकी एनएच-27 हाईवे की सड़क
