अयोध्या : अशरफपुर गंगरैला के निकट 20 फिट दरकी एनएच-27 हाईवे की सड़क
अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशरफपुर गंगरैला के निकट हाइवे की सड़क करीब बीस फिट दरक गई है। इसे लेकर आवागमन को लेकर बड़ा खतरा खड़ा हो गया है। संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक स्थानीय प्रशासन ने यातायात डायवर्ट नहीं किया है। जिसके चलते लगातार वाहनों के दबाव से सड़क के धंसने का अंदेशा जताया जा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि यदि यातायात संचालन डायवर्ट नहीं किया गया तो सड़क धंस भी सकती है। एनएच-27 का निर्माण एनएचआई द्वारा कराया गया था। इसके अनुरक्षण की भी जिम्मेदारी उसी की है।
मंगलवार की देर शाम दरकी सड़क पर बुधवार को प्रशासन यातायात रुकवा नहीं सका है। भारी और हल्के वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। रानीमऊ के प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने बताया कि हाइवे के दरक जाने से कभी भी हाइवे का यह हिस्सा धंस सकता है। ऐसी दशा में हाइवे पर चलने वाले वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना है। वहीं तहसीलदार राजेश वर्मा ने नायब को निर्देश दिए हैं। नायब अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या से लखनऊ जाने वाले हाइवे की लेन ग्राम असरफपुर गंगरेला कट के पास फुटपाथ की ओर लगभग 20 फीट तक दरक गई है।
नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र की मरम्मत कराने के लिए संबधित एजेंसी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि यातायात डायवर्जन जैसी स्थिति नहीं है। फिलहाल शीघ्र से शीघ्र मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस कर रही जांच
