रामपुर: ममेरे देवर से करती थी प्यार, जिंदा रहता तो एक न होने देता...इसलिए करवा दी पति की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

30 जून की सुबह गांव रायपुर में सड़क किनारे मिला था बिजली मिस्त्री का शव, हत्या करने के लिए आरोपियों ने तंत्र मंत्र का लिया था सहारा

रामपुर, अमृत विचार।  पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त की मदद से अवैध संबंध में बाधक बने पति की हत्या करा दी। मृतक की पत्नि के उसके  ममेरे भाई (देवर )से अवैध संबंध थे। पति इसका विरोध करता था। इसलिए पत्नी ने  पति को अपने रास्ते से हटा दिया। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। 

बुधवार को एएसपी डा. संसार सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि गांव वजीनगर निवासी लाखन (25)  बिजली मिस्त्री था। घरों में बिजली फिटिंग का काम किया करता था। शुक्रवार सुबह (30 जून) उसका शव रायपुर गांव में सड़क किनारे मिला था। इस मामले में मृतका की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपी जिला बिजनौर के थाना बिलारी के गांव सिहारी निवासी बिजनेश को रायपुर गांव के पास गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बिजनेश ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस ने मृतक लाखन की पत्नी कुसुम को भी गिरफ्तार किया। मृतक लाखन की पत्नी कुसुम ने बताया कि वह ममेरे भाई प्रदीप भगत से प्यार करती थी। उसके जीवित रहने के कारण दोनों का एक साथ हो पाना संभव नहीं था। प्रदीप भगत से फोन पर बात करने पर पति लाखन इसका विरोध किया करता था। उसी के चलते हत्या कर दी। घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

आरोपी की लोकेशन गांव में मिली थी
पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही थी। पुलिस को प्रदीप भगत और उसके दोस्त बिजनेश की लोकेशन घटना की रात गांव में मिली। शक होने पर पत्नी और बिजनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना का खुलासा हो गया। जबकि फरार चल रहे आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

तंत्र मंत्र के बहाने हत्या से पहले किया था बेहोश
एएसपी ने बताया कि प्रेमी तंत्र-मंत्र करता है। प्रदीप ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर उसे नशीली गोली पानी में दे दी। खेत के पास ले गए। बेहोश होने पर दोनों ने लाखन का गला और चेहरा चाकू से काटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद सारा सामान वहीं पर फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस को पहले ही शक मृतक की पत्नी पर जा रहा था। इसी के चलते पुलिस हर तथ्य पर गंभीरता से जांच कर रही थी।

पहले पति की हादसे में हो चुकी है मौत
कुसुम की पहली शादी करीब 15 साल पहले मृतक लाखन के बड़े भाई से हुई थी, लेकिन दो साल पहले हुए हादसे में उसके पहले पति की मौत हो गई थी। परिजनों ने कुसुम की शादी उसके देवर लाखन से करा दी थी। दोनों खुशीपूर्वक रह रहे थे। कुसुम के पहले पति से दो बच्चे हैं। जिनकी परवरिश लाखन कर रहा था।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले आखिर क्यों नहीं हो सकी सुनवाई

संबंधित समाचार