हल्द्वानी: कल बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले के सभी स्कूल कल यानी 7 जुलाई को बंद रहेंगे। जिला प्रशासन नैनीताल की ओर से छुट्टी का आदेश घोषित कर दिया गया है। तेज बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन ने 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कल जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं जिसके चलते नदी,नाले और गधेरों में तेज बहाव आने की संभावनाएं हैं एहतियातन छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से 7 जुलाई यानी शुक्रवार को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा जो भी स्कूल आदेश की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देखें आदेश की प्रति -

