नैनीताल: बारिश का कहर - राजभवन रोड का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त, घरों के अंदर घुसा पानी
नैनीताल, अमृत विचार। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश नैनीझील व प्राकृतिक जल स्रोतों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनती जा रही है। धीरे-धीरे बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों नगर के मार्ग में पॉलिटेक्निक के समीप सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसके बाद बुधवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज सहित कई घरों व दुकानों के अंदर पानी घुस गया है।
कई घरों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। राजभवन रोड पर भी सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो चुका है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल साह ने कहा कि राजभवन मार्ग पर करीब 20 मीटर सड़क ध्वस्त हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 7 जुलाई शुक्रवार को जनपद के सभी स्कूलों वह आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। गुरुवार को सुबह से दिन भर तेज बारिश का दौर चलता रहा। इसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। तेज बारिश के चलते नगर में कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
नाले उफान पर झील में समाई गंदगी
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नगर के सभी नाले उफान पर हैं। नालों के जरिये काफी मात्रा में गंदगी नैनीझील में समा गई है। हालांकि पालिका की टीम द्वारा बरसात के बीच ही झील से गंदगी निकलना शुरू कर दिया गया। सीवर का पानी भी सड़कों पर बहने लगा। सीवर व बारिश का पानी सड़कों पर बहने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।
शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर
बेतालघाट। मूसलाधार के चलते खैरना, गरमपानी के नजदीक रहने वाले ग्रामीण एक बार फिर दहशत में हैं। बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है, जो ग्रामीणों को दो वर्ष पूर्व आई आपदा की याद दिला रही है।
बता दें कि बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण खैरना और गरमपानी क्षेत्र के पास बहने वाली शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा दीवार बना रहे ठेकेदार की मिक्सर मशीन बह गई है। ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने बताया कि रात से हो रही बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर है, इससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट आया है, जो और भी डराने वाली बात है। ग्रामीण पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ की घटना को याद कर सहमे हुए हैं।
धारी पोखराड़ मार्ग भी हुआ बंद
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार को धारी पोखराड़ मार्ग पर मलबा आ गया। इससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। मार्ग को सुचारु करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा 60 एमएम बारिश धारी व मुक्तेश्वर में ही दर्ज की गई है। आपदा प्रबंधन जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार गुरुवार को नैनीताल में 54 एमएम, बेतालघाट में 41एमएम, धारी में 60 व मुक्तेश्वर में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई।
