वाराणसी में PM मोदी करेंगे BHU में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। 50 करोड़ रुपये की लागत वाले इस छात्रावास में 200 कमरे हैं। इस छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि अध्ययन शोध हेतु अंतरराष्ट्रीय छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में प्रवास आरामदायक व सुविधापूर्ण रहे। यह परियोजना 18 अप्रैल 2021 को आरंभ हुई थी। 

तकरीबन 15500 स्क्वायर मीटर बिल्ड अप एरिया के इस छात्रावास में हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम व किचन एरिया दिया गया है। इस छात्रावास के निर्माण के पश्चात बीएचयू में प्रवेश लेने वाली अंतरराष्ट्रीय  छात्राओं के लिए पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध हो पाएंगे। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, के सहयोग से निर्मित यह छात्रावास अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं देने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।

ये भी पढ़ें -Banda News : मंडल कारागार में अचानक पहुंचे डीएम-एसपी, खंगाली मुख्तार अंसारी की बैरक

संबंधित समाचार