रामपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

टांडा-मुरादाबाद मार्ग शीशा फैक्ट्री के पास हुआ हादसा

टांडा, अमृत विचार। टांडा-मुरादाबाद मार्ग पर शीशा फैक्ट्री के पास बुधवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर साथ बैठा साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

नगर के मोहल्ला भब्बलपुरी निवासी युवक शाह आलम (22) पुत्र मकसूद अली बुधवार रात करीब नौ बजे अपने दोस्त मोहम्मद अनस के साथ बाइक से थाना भगतपुर के गांव डूंगरपुर स्थित उसके आम के बाग में गया था। रात में ही लगभग साढ़े 11 बजे दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे।

बाइक शाह आलम चला रहा था। टांडा-मुरादाबाद मार्ग पर शीशा फैक्ट्री के पास पहुंचे, तो दढ़ियाल की ओर से जा रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। शाह आलम और उसका दोस्त सड़क पर गिर गए। इस बीच दढ़ियाल की ओर जा रहे डंपर की चपेट में आने से शाह आलम की मौके पर ही मौत हो गई।

उसका दोस्त अनस गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनस को उपचार के लिए टांडा सीएचसी ले जाया गया। मृतक शाह आलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुरादाबाद भेज दिया गया। सूचना पर मृतक के परिजन भी मुरादाबाद पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: 10 लाख रुपये के लालच में साढ़े पांच लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार