लखनऊ: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में सामने आई ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देर रात यूपी-112 नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल करके दी गई धमकी

लखनऊ/अमृत विचार। लखनऊ पुलिस की शुक्रवार देर रात उस वक्त नींदें उड़ गईं, जब हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को अज्ञात नंबर से कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आनन-फानन में कंट्रोल रूम से मध्य जोन के सभी थानों को सूचित करते हुए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को छावनी बना दिया गया। पूरे मेट्रो स्टेशन की बम स्क्वॉड टीम द्वारा जांच की गई।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शुक्रवार रात 11:05 बजे यूपी-112 के कंट्रोल रूम पर लैंडलाइन नंबर 5222723463 से कॉल करके युवक ने कहा कि वह सीतापुर से रमेश शुक्ला बोल रहा है। रात 11.48 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की प्लानिंग है। 

इसके पीछे बांदा निवासी दिनेश कुमार का हाथ है। दिनेश आतंकी है और बम बनाने का काम करता है। इसके बाद कॉल नॉट रीचेबल हो गई। कॉल आते ही कंट्रोल रूम से हजरतगंज पुलिस समेत मध्य जोन के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को छावनी बना दिया गया। बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की मदद से मेट्रो स्टेशन की जांच की गई।

पत्नी से संबंध के शक में की थी फेक कॉल
डीसीपी मध्य अपर्णा रजक ने बताया कि बाद में दिनेश कुमार से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह बांदा का रहने वाला है। रमेश शुक्ला से पुराना विवाद है। रमेश की पत्नी किसी के साथ भाग गई है और वह दिनेश पर ही शक कर रहा है। इसलिए उसने दिनेश का नाम लगाते हुए पुलिस को झूठी सूचना दी थी। डीसीपी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन को सर्च किया जा रहा है। कॉल करने वाले रमेश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्रेमिका के घर प्रेमी की बांके से काटकर निर्मम हत्या, प्रेमिका घायल, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार