हल्द्वानी: सस्ते टूर का झांसा देकर ट्रैवल्स वाले ने ठगे 60 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून के रहने वाले जालसाज ने हल्द्वानी निवासी व्यक्ति को ठगा

एसएसपी के दखल के बाद कोतवाली पुलिस दर्ज की शिकायत

हल्द्वानी, अमृत विचार। सस्ते टूर का झांसा देकर एक ट्रैवल्स वाले ने हजारों की ठगी कर ली। पीड़ित ने जब अपने रुपये मांगे तो उसे जान की धमकी मिलने लगी। इस मामले में पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एसएसपी को दी शिकायत में गुरुनानकपुरा हल्द्वानी निवासी जसप्रीत सिंह पुत्र गुरचरन सिंह ने कहा, कुछ वक्त पहले रामगनर में उसकी मुलाकात तुषार शर्मा पुत्र सुधीर कुमार शर्मा से हुई थी। तुषार सरदार त्रिलोक सिंह स्ट्रीट रायपुर रोड देहरादून का रहने वाला है। तुषार ने बताया कि वह एक टूर एंड पैकेज कंपनी का व्यवसाय करता है।

भरोसा दिलाया कि अगर कभी भी टूर पर जाना हो तो वह सस्ते और अच्छे रेट में बंदोबस्त कर देगा। उसके विश्वास दिलाने पर तुषार और सुनीता अग्रवाल ने उसकी कंपनी क्रिएटिव व इवेन्ट के खाते में 60,000 रुपये डाल दिए, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी तुषार ने टिकट नहीं कराया। पैसे मांगने पर वह टाल-मटोल करने लगा और फिर जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: असली कंपनी के फर्जी मैनेजर ने की लाखों रुपये की ठगी
 

संबंधित समाचार