काशीपुर: राइस मिलर को ठेकेदार ने रंगदारी के लिए धमकाया, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। राइस मिल मालिक ने मिल से भूसी का उठान करने वाले ठेकेदार पर अभद्रता करने और 50 हजार रुपए की मासिक रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

निवास नगर कालोनी निवासी हिमांशु अरोरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी आनन्द एग्रो के नाम से ग्राम गिन्नीखेड़ा में राइस मिल है। पिछले कई वर्षों से उमर अली निवासी ग्राम पिलकपुर, उत्तर प्रदेश मिल से भूसी उठाने का कार्य करता है। इस बीच उसे जानकारी हुई कि उमर अली तौल में गड़बड़ी कर रहा है।

पीड़ित ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा चोरी से अब तक 25,03,127 रुपये की भूसी उठायी है। जिसके भुगतान की एवज में उसने एक चेक भी दिया। हिमांशु का आरोप है कि 29 जून की रात्रि करीब 9 बजे वह गिन्नी खेड़ा में खड़ा था।

इसी दौरान आरोपी व 4 अन्य लोग वहां आए और बोले कि तुझे दिए गए चेक का भुगतान नहीं होने देंगे। अगर तुझे इस इलाके में राइस मिल चलानी है, तो 50 हजार रुपए प्रतिमाह की रंगदारी देनी होगी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

संबंधित समाचार