Banda News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बांदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत।
बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बड़ेहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बांदा, अमृत विचार। खेतों में भैंस चराने के दौरान बिजली गिरने से एक किसान बुरी तरह झुलस गया। परिजन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बड़ेहा गांव निवासी संदीप (33) पुत्र जमुना प्रसाद पांडे शनिवार को भैंसें चराने गया था। वापस लौटते समय रास्ते में अचानक बारिश होने लगी । किसान इमली के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया इसी बीच बिजली गिर गई जिसमे संदीप बुरी तरह झुलस गया।
परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चार लड़कियां है। चार बीघे जमीन है। अचानक हुई घटना पर परिजनों बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
