VIDEO : पाकिस्तानी लड़की ने पिता से रचाई शादी, बन गई चौथी बीवी...बताई चौंकाने वाली वजह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से आए दिन अजीबों गरीब मामले सामने आते रहते हैं। इन दिनों पाकिस्तान के एक पिता और बेटी का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में बेटी कहती है कि उसने नाम के आधार पर अपने पिता से शादी कर उनकी चौथी पत्नी बन गई। इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान में कहां का है, और इसे कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

हेमीर देसाई नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि एक बेटी अपने पिता की चौथी पत्नी होने को सही ठहरा रही है, जिसपर अधिकतर यूजर हैरान जता रहे हैं।

वीडियो में कैमरे के पीछे खड़ी महिला सवाल पूछती है कि... आप चौथी बीबी हैं। आपको पता है कि राबिया अरबी जुबान में अरबउ (कुछ ऐसा ही शब्द) से निकला है और इसका मतलब ही चार है। आप इनकी चौथी बीबी हैं, यह कैसा इत्तेफाक है। इस सवाल के जवाब में लड़की कहती है कि क्योंकि मैंने सुना ये था कि राबिया नाम की लड़कियां होती हैं, वो चौथी बेटियां होती हैं। फिर मैंने सोचा कि चौथी बेटी तो मैं नहीं हूं क्योंकि मैं दूसरे नंबर पर हूं, इसलिए मुझे अपने नाम को फिट करना था, जिसका उपाय मैं ढूंढ रही थी। फिर मेरे दिमाग में आया कि क्यों न मैं अपने पिता की चौथी बीबी बन जाऊं?

ये भी पढ़ें : अमेरिका प्रौद्योगिकी निर्यात पर सुरक्षा संबंधी पाबंदियों के बारे में चीन की शिकायतें सुनेगा : वित्त मंत्री जेनेट येलेन

संबंधित समाचार