संभल: हाइटेंशन लाइन के करंट से मरे आठ पशु, ग्रामीणों ने किया हंगामा
गांव चिमियावली में बारिश के दौरान फिरोजपुर पुल के पास हुई घटना
संभल, अमृत विचार : गांव चिमियावली में बारिश के दौरान बिजली के खंभे पर उतर रहे हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर आठ पशु मर गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने पशु स्वामी को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
रविवार को यहां के रहने वाले किसान सोमपाल पशु चराने के लिए जंगल में ले गया था। बूंदाबांदी के बीच वह फिरोजपुर के पुल स्थित ट्यूबवेल के पास पशुओं को ले गया। यहां हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे के पास करंट लगने से पशु गिर गए। कुछ पशु करंट का झटका लगने के बाद भाग गए। सोमपाल ने प्लास्टिक के जूते पहन रखे थे।
इसकी वजह से वह बच गया। हादसा देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने बिजली घर में फोन कर आपूर्ति रोकने को कहा। लेकिन, काफी देर बाद आपूर्ति बंद हुई। तब तक करंट की चपेट में आने से आठ पशुओं की मौत हो चुकी थी।
हादसे की जानकारी मिलने पर हजरतनगर गढ़ी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पशुपालन विभाग ने पशुओं का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - संभल: बकरी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, दो कार और बकरियां बरामद
