बरेली: खेत में निकला मगरमच्छ, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शाहपुर डांडी के पास मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका है।

थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव शाहपुर डांडी के सामने हसनपुर माइनर के पास आज सुबह गांव के कुछ लोग धान की पौध लगाने जा रहे थे। इस दौरान एक खेत में बड़ा सा मगरमच्छ देखा। देखते ही देखते वह चर्चा का विषय बन गया। मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास के गांव वाले वहां आने लगे। इस दौरान किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल अभी तक मगरमच्छ को  पकड़ा नहीं गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे, शिवमय हुई नाथनगरी

 

संबंधित समाचार