गरमपानी: पत्थरों की तस्करी पर शिंकजा कसने को वन विभाग अलर्ट
डिप्टी रेंजर की अगुवाई में गठित हुई विशेष टीम
जजूला स्थित बरसाती गधेरे में की गई छापेमारी वन क्षेत्राधिकारी बोली - बक्से नहीं जाएंगे तस्कर
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गांव में अवैध पत्थरों की तस्करी पर वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बकायदा डिप्टी रेंजर की अगुवाई में विशेष टीम का गठन भी किया जा चुका है। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार गठित टीम को छापेमारी कर तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
गांवों में स्थित बरसाती नालों में खदान कर मानव जनित आपदा को न्यौता दिया जा रहा है। खदान पर सख्ती से अंकुश लगाने को अब वन विभाग हरकत में आ गया है। बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गांव स्थित बरसाती गधेरे में लगातार पत्थर तस्करी की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने बरसाती नाले का निरीक्षण किया हालांकि टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए।
वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार तस्करों पर शिंकजा कसा जाएगा। कहा की अवैध खदान व पत्थर पस्करी पर रोक लगाने को कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी रेंजर की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर समय समय पर छापेमारी के निर्देश भी दिए गए हैं। साफ कहा की तस्करी में लिप्त लोगों को बख्सा नहीं जाएगा।