हल्द्वानी: जिले में 20 हजार किसानों का किया जाएगा बीमा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जिपं अध्यक्ष तोलिया ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भरतेश कुमार को निर्देशित किया कि  नैनीताल जनपद के सभी ब्लॉक के गांव-गांव जाकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएं।  मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीएस यादव ने बताया कि जनपद में पर्वतीय क्षेत्रों में 62500 रुपये प्रति हेक्टेयर बीमित धनराशि के लिए कृषक को 1250 रुपये जबकि मैदानी क्षेत्रों के लिए 96532 रुपये प्रति हेक्टेयर बीमित धनराशि के लिए किसान को 1931 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत धान फसल का बीमा ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों किसान करा सकते हैं। बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जनपद में 20 हजार किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य है। इसमें बेतालघाट, भीमताल एवं ओखलकांडा में 1500, धारी में1000, हल्द्वानी एवं रामनगर में पांच-पांच हजार तथा कोटाबाग में 3000 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य है। इस दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह, ब्लॉक प्रभारी अफरोज अहमद, एसपी सिंह, दीप्ति मेहरा आदि मौजूद थे।