बरेली की बार बालाओं से कराया बिहार में डांस, बगैर पेमेंट दिए कॉन्ट्रैक्टर फरार, SSP से लगाई न्याय की गुहार
बरेली, अमृत विचार। बरेली से कुछ बार बालाओं के लिए एक युवक दो महीने के लिए किसी कंपनी में डांस का आर्डर बुक करा कर बिहार के छपरा ले गया। उसके बाद वह उन्हें बगैर पेमेंट दिए ही वह वहां से बरेली चला आया। किसी तरह वह बार वालाएं लोगों से मदद लेकर शहर आईं और जब आरोपियों से अपने रुपए मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। बार बालाओं ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर की रहने वाली सुनैना ने बताया वह डांस करने का काम करती है। उनके साथ सुनीता उर्फ फूलवानो, स्वाति, ज्योति और जूही काम करती हैं। वह लोग जिले से बाहर बड़ी-बड़ी पाटियों एवं शादी समारोह आदि में डांस करने का कार्य करती हैं और उनसे मिलने वाले पैसों से अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं।
थाना किला के नवदिया स्वालेनगर निवासी अरुण साहू उसकी पत्नी हिना और धनीराम तीनों बड़ी बड़ी पार्टियों व शादी समारोह में डांस पार्टी करने का आर्डर लेते है और उसमें लड़कियों को डांस वालाओं का काम कराते हैं। बता दें अरूण साहू उनकी साथी सुनीता उर्फ फूलवानों का रिश्ते में बहनोई लगता है। इसी कारण अरूण साहू व हिना एवं धनीराम ने इन सभी से संपर्क किया और उनसे उनकी कंपनी की तरफ से छपरा बिहार में डांस करने का ऑफर दिया और कहा कि दो माह का काम है अच्छे पैसे मिलेगें।
अरूण, हिना और धनीराम ने सभी को 3000 रुपए प्रतिरात प्रति लड़की को दो माह के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर छपरा बिहार में शादी समारोह व पार्टियों में डांस करने के लिए 26 अप्रैल 2023 को बरेली जंक्शन से छपरा बिहार ले गए। छपरा बिहार में आरोपियों ने सभी से लगातार दो महीने यानी 60 रातों तक पार्टियों व शादी समारोह में डांस करवाया। जिसके हिसाब से इन सभी लड़कियों के नौ लाख रूपये बने। जिसमें अपने खर्च एवं घर पर भेजने के लिए उपरोक्त तीनों को विपक्षीगण ने थोड़े-थोड़े करके पांचों को लगभग 92 हजार दिये और आठ लाख आठ हजार रुपये काम खत्म होने पर देने का वायदा किया।
परन्तु दो माह बाद अरूण साहू शाहू, हिना और धनीराम ने काम खत्म होने पर सारा पेमेन्ट लेकर उन सभी लड़कियों को उनका बकाया पैसा दिये बगैर उन्हें छपरा बिहार में छोड़कर बरेली वापस आ गए। किसी तरह सभी लड़कियां टिकट एवं रास्ते के खर्च के लिए दूसरे से पैसों की भीख मांग कर 30 जून 2023 को अपने घर वापस आईं और उन सभी लोगों से अपने बाकी बचे रुपयों को देने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगे।
उन लोगों ने अरुण, हिना और धनीराम को फ़ोन मिलाया तो उन लोगों को रुपए देने से इनकार कर दिया। जिस कारण आर्थिक तंगी की वजह से जूही ने फांसी लगाकर आत्म करने की कोशिश की, जिसके इलाज में काफी रूपया खर्च हुआ। वहीं 7 जुलाई को वह लोग नवदिया आरोपियों के घर पर गईं तो वह देखकर भड़क गए और मारपीट करने के साथ धमकी देने लगे। इस दौरान कहा कि अगर दोबारा पैसे मांग लिए तो जान से मार दी जाओगी। आज पीड़ित डांस बालाओं ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
