अयोध्या : विभागीय मंत्री से शिकायत के बाद लगा नया ट्रांसफार्मर, 15 मिनट में हुआ खराब
भारी गर्मी और उमस के बीच दर्शननगर वासियों को 60 घंटे से बिजली का इन्तजार
अयोध्या, अमृत विचार। नगर निगम विस्तारित क्षेत्र दर्शननगर वार्ड नंबर चार के वाशिंदे बीते 60 घंटों से भारी उमस के बीच विद्युत आपूर्ति बहाली के इंतजार में है। बिजली विभाग के आला अधिकारियों से लेकर विभागीय मंत्री तक से गुहार के बाद विभाग ने मंगलवार सुबह नया ट्रांसफार्मर तो लगवा दिया लेकिन नया ट्रांसफार्मर भी दगा दे गया और 15 मिनट बाद ही आपूर्ति फिर से बाधित हो गई। आपूर्ति बाधित होने के पीछे अलग-अलग लाइनों पर अनियमित लोड बताया जा रहा है, फ़िलहाल बिजली विभाग खामी को दूर कराने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।
बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 दर्शन नगर बाजार स्थित बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर शनिवार की शाम 6 बजे जल गया। इसके बाद क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को फोन लगाना शुरू किया लेकिन आपूर्ति बहाली के आश्वासन के बीच पूरी रात गुजर गई। तमाम उपभोक्ताओं की उमस भरी रात किसी तरह इन्वर्टर आदि के सहारे तो कट गई लेकिन इन्वर्टर बैठने और रविवार की सुबह भी बिजली आपूर्ति बहाल न होने पर क्षेत्रीय नेताओं ने विभाग पर दबाव बनाने के साथ जनप्रतिनिधियों से लेकर बिजली विभाग के आला अधिकारीयों तक पैरवी शुरू की और सोमवार की रात बिजली मंत्री से शिकायत की।
जिसके बाद विभाग की ओर से मौके पर नया ट्रांसफार्मर भेजा गया और कर्मियों ने इसको स्थापित करवा मंगलवार की सुबह आपूर्ति चालू कराई तो 15 मिनट बाद ही नया ट्रांसफार्मर भी दगा दे गया और विद्युत् आपूर्ति फिर से बाधित हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से कारणों की पड़ताल कराई गई तो पता चला कि विभिन्न फेज की लाइनों में अनियमित लोड है। एक लाइन पर लोड 125 एम्पियर, दूसरे पर 360 एम्पियर और तीसरे पर 600 एम्पियर से ज्यादा है। एक लाइन पर अत्यधिक लोड होने के चलते आपूर्ति चल नहीं पा रही।
कस्बा निवासी यतींद्र सिंह, संजय कौशल,अंजनी वर्मा, राजकुमार गुप्ता, दीपू गुप्ता, कल्लू गुप्ता, देवाशीष गुप्ता, रमेश गुप्ता, संजू मोदनवाल, हौसला प्रसाद गुप्ता, संदीप गुप्ता, अरविंद चौरसिया, साबिर अली, सुरेश गुप्ता, सूरज चौरसिया आदि का कहना है कि दर्शन नगर के जेई और एसडीओ ने 12 घंटे में आपूर्ति बहाल होने का आश्वासन दिया था लेकिन 60 घंटे से ज्यादा होने के बावजूद बिजली नहीं मिल पाई। इस बाबत अवर अभियंता हेमंत यादव का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदलवाया गया था, लेकिन तकनीकी दिक्क्त के चलते आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। तकनीकी खामी को दुरुस्त कराया जा रहा है, जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें -Ayodhya Acid Attack : शादी से इंकार पर युवक ने युवती पर फेंका तेजाब, PGI रेफर
