लखनऊ : परिवहन निगम के अध्यक्ष-एमडी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में मंगलवार को निगम के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू और प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों से संचालन प्रतिफलों व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की।

बैठक में संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रतिफलों में सुधार, चालकों, परिचालकों की व्यवहार कुशलता में सुधार, बसों के रखरखाव, चालकों-परिचालकों की गुणवत्ता में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : सांसद की हाईमास्ट का गड्ढा पाट रहे प्रबंधक पुत्र लिपिक की मौत

संबंधित समाचार