बहराइच : धर्म परिवर्तन का विरोध करना पड़ा भारी, विभाग संयोजक पर जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। बजरंग दल के विभाग संयोजक को ईसाई मिशनरियों के धर्म परिवर्तन का विरोध करना भारी पड़ गया। एक दिन पूर्व लोगों ने धमकी दी थी। वहीं रात में कार्यक्रम से वापस आ रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपांशु उर्फ दीपक श्रीवास्तव नगर क्षेत्र के निवासी हैं। दीपांशु ने नानपारा कोतवाली क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आंड में चल रहे धर्म परिवर्तन का खुलासा करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसको लेकर ईसाई मिशनरियों के समर्थकों में नाराजगी है। मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर दीपांशु श्रीवास्तव ने अनिल पासवान निवासी मझाव गांव थाना मोतीपुर और रामनारायण निवासी ताजपुर टेडिया नानपारा पर ने कनपटी पर कट्टा लगाकर 10 दिनों के अंदर जान से मारने की बात कही है। मंगलवार रात में दीपांशु ग्राम ककरी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात 10:30 बजे वापस बंजरिया गांव के पास पहुंचे।

तभी अनिल और राम नारायन ने दो अन्य साथियों के साथ हमला कर दिया। जमकर मारपीट करने के बाद धारदार हथियार से हमला किया। जिससे वह घायल हो गए। अन्य लोगों के पहुंचने पर सभी फरार हो गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रात में हमले की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने जांच की। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में जोरदार टक्कर, युवक की मौत

संबंधित समाचार