अमरोहा : दुकान का ताला तोड़कर चोरी, नकदी समेत हजारों रुपए का माल लेकर चोर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर देर रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के ताले तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर डायल हंड्रेड मौका मुआयना किया।

नगर के रहरा बस स्टैंड निवासी सुखदेव सिंह संभल बस स्टैंड चौराहे के निकट प्रिंस एंड हर्ष मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान करते हैं प्रतिदिन के अनुसार वह मंगलवार की रात्रि दुकान बंद कर अपने घर पर चले गए बुधवार को सुखदेव सिंह प्रातः लगभग छह बजे दुकान खोलने आए तो उनके होश उड़ गए क्योंकि शटर के ताले टूटे हुए थे उन्होंने शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर गल्ला खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। 

जिससे उनकी चीख निकल गई चीख सुनकर आस-पड़ोस में एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड ने मौका मुआयना किया और कोतवाली को सूचना दी पीड़ित सुखदेव के अनुसार बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों द्वारा 35000 रूपय नगद एवं 15 हजार रुपए की कोल्ड ड्रिंक, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य समान कुल मिलाकर 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : पत्नी की हत्या में पति को उम्रकैद, जेठ बरी...अदालत ने आरोपी पर जुर्माना भी लगाया 

संबंधित समाचार