बरेली: छुट्टी के दिन काम कराने को लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को लेकर लिए गए फैसले के विरोध में सफाई कर्मचारियों में रोष है। उनका कहना है वे मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों के जायज आदेशों को मानेंगे लेकिन छुट्टी के दिन उनसे काम कराना गलत है और इस आदेश को वह नहीं मानेंगे। बता दें नगर निगम ने कुछ दिन पहले फरमान निकाला था कि छुट्टी के दिन भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को काम करना होगा। वहीं अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कर्मचारी छुट्टी वाले दिन काम करने को तैयार नहीं है। 

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कम संख्या होने के बाद भी वह लोग क्षेत्र में मेहनत से काम कर रहे हैं। उसके बाद भी इस तरह का फरमान निकाला जाता है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा। वह अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले शासनादेश के अनुसार सभी नियमों पर काम करने को तैयार हैं लेकिन इस तरह से उत्पीड़न उन्हें बर्दाश्त नहीं है। आज इस संबंध में उन्होंने महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन दिया है और जल्दी समस्या का निदान करने की बात कही है। वहीं कहा कि जल्द समस्या का निदान नहीं मिलने पर वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। 

ये भी पढे़ं- बरेली: मोबाइल स्विच ऑफ कर साहब कर रहे AC में आराम, लाइट न आने से जनता हलकान

 

संबंधित समाचार