गोरखपुर : वंदे भारत ट्रेन की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, क्षतिग्रस्त कोच का होगा मरम्मत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या के बीच चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेन को कुछ लोगों ने निशाना बनाया है और चेयर कार एवं एक्जक्यूटिव क्लास के चार शीशे टूट गए हैं। इस के बाद से पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है। ट्रेन के क्षतिग्रस्त रैक की मरम्मत पूर्वोत्तर रेलवे के कोच एंड डिपो में होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ से लौटने के बाद ही मंगलवार की देर रात रैक को कोच एंड डिपो में मरम्मत करने के लिए भेज दिया जाएगा। हालांकि राहत की बात ये है कि मरम्मत के लिए ट्रेन को चेन्नई ले जाने की जरूरत नहीं है। वहीं उस घटना के बाद ट्रेन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ को एस्कार्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

वंदे भारत ट्रेन (22549) मंगलवार की सुबह छह बजकर पांच मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर दो से गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी, ट्रेन अयोध्या तय समय आठ बजकर 15 मिनट पर पहुंची और अयोध्या से आगे बढ़ते ही उत्तर रेलवे के सहावट स्टेशन के पास अचानक कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंका, जिसकी वजह से एक्जक्यूटिव क्लास के सी-वन समेत तीन अन्य कोच के शीशे टूट गए। इसकी वजह से पूरे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस पूरे मामले में पिता और दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ को एस्कार्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत का पूरा कार्य पूर्वोत्तर रेलवे के कोच एंड डिपो में होगा। लखनऊ से आते ही उसे डिपो में भेज दिया जाएगा। और अब आगे से इस तरह की अराजक कृत्य करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : ड्यूटी से गैरहाजिर चार चिकित्सक बर्खास्त, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार