बरेली: नदी में डूबने से शख्स की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। धान की पौध लेकर आ रहे किसान की डूबने से मौत हो गई। किसी तरह ग्रामीण ने उसके शव को नदी से निकाला और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिवार वालों को जब उसकी मौत की खबर लगी तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना भमोरा के ग्राम सेंधी निवासी 28 वर्षीय राम बहादुर धान की पौध लेकर नदी के इस पार आ रहा था। इस दौरान वह नदी में डूब गया। नदी के पास खेल रहे बच्चों ने देखा काफी देर तक राम बहादुर जब नदी से वापस नहीं आया तो बच्चों ने शोर मचाया शुरू कर दिया। बमुश्किल ग्रामीणों ने राम बहादुर को नदी से बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रामबहादुर के भाई नन्हे ने बताया कि राम बहादुर पांच भाइयों तथा दो बहनों में चौथे नंबर के थे। पिता गंगा सहाय के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बटाया करते थे। बुधवार सुबह नदी पार कर धान की पौध उखाड़ने नदी के उस पार गए हुए थे। शाम 5 बजे उसी धान की पौध को लेकर आ रहा था। जिस समय राम बहादुर ने नदी के अंदर डुबकी लगाई तो नदी के किनारे खेल रहे बच्चे समझे की पानी के अंदर ही अंदर राम बहादुर नदी पार कर रहा है। लेकिन काफी देर तक ऊपर नहीं आया तो बच्चों ने शोर मचा दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी, बमुश्किल राम बहादुर को नदी से बाहर निकाला। भमोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- Bareilly: कमिश्नर आवास के सामने से 51 फैंसी लाइटों के बल्ब चोरी
