Bareilly: कमिश्नर आवास के सामने से 51 फैंसी लाइटों के बल्ब चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

इलाके में छा गया अंधेरा, अकाउंटेंट की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। बेखौफ चोर अब सुरक्षित स्थानों पर भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं। शहर के सुरक्षित माने जाने वाले कमिश्नर के आवास के सामने पार्क से चोरों ने 51 फैंसी लाइटों के बल्ब चोरी कर लिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नगर निगम के कर्मी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आरके इंटरप्राइजेज कंपनी की ओर से कमिश्नर आवास के सामने फैंसी लाइटों में बल्ब लगवाए गए थे। 26 मई को कर्मचारियों ने दो फैंसी लाइट के बल्ब के साथ सुभाषनगर के अभिषेक को पकड़ था।

आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 29 मई को दोबारा निरीक्षण करने पर पता चला कि पार्क से 49 फैंसी लाइटों के बल्ब गायब हैं। प्रकरण में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार