गोंडा : तरबगंज में एटीएस का छापा, युवक को उठाया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तरबगंज /गोंडा, अमृत विचार। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव के रहने वाले आतंकी सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने बुधवार को एक बार फिर से जिले के तरबगंज में छापेमारी की। एटीएस ने तरबगंज के रहने वाले एक युवक को उठाया है और उसे अपने साथ ले गयी है। युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव लौटा था। युवक की गिरफ्तारी से इलाके में हलचल है।

देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के रहने वाले सद्दाम को एटीएस ने जम्मू से गिरफ्तार किया था। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद से जिला इस समय यूपी एटीएस के राडार पर है और एटीएस के अफसर दो बार जिले में आ चुके हैं। सद्दाम के आतंकी मॉड्यूल की तलाश के लिए एटीएस ने उसे रिमांड पर ले रखा है और उससे पूछताछ में जुटी है। हालांकि सद्दाम मूल रूप से कहां का रहने वाला है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। 

इसी बीच बुधवार को एटीएस ने एक बार फिर से तरबगंज में छापेमारी की। एटीएस की टीम ने नगर क्षेत्र के रहने वाले रईस अहमद को उठाया है और उसे अपने साथ लखनऊ ले गई है। रईस अहमद मुंबई में रहता है और वह 2 महीने पहले मुंबई से अपने गांव लौटा था। रईस अहमद के पकड़े जाने के बाद तरबगंज इलाके में हलचल बढ़ गई है। हालांकि एटीएस ने रईस अहमद को क्यों उठाया है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिर भी रईस के पकड़े जाने को लोग आतंकी सद्दाम के मामले से जोड़कर देख रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि रईस अहमद का संबंध नशे का कारोबार करने वाले गिरोह से रहा है। फिलहाल रईस के पकड़े जाने के बाद स्थानीय पुलिस भी उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : बिजली चेकिंग के लिए पहुंची विभाग की टीम पर हमला, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार