ऋतिक रोशन ने दादा को उनकी 106वीं बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, लिखा इमोशनल नोट

ऋतिक रोशन ने दादा को उनकी 106वीं बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, लिखा इमोशनल नोट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने शुक्रवार को अपने दादा रोशन की 106वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि एक संगीत निर्देशक के रूप में रोशन के उल्लेखनीय कार्यों ने भारतीय सिनेमा में उनके परिवार की यात्रा की नींव रखी। ऋतिक (49) ने इंस्टाग्राम पर अपने दादा की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने तस्वीर के साथ रोशन का सदाबहार गाना 'ओह रे ताल मिले नदी के जल में' भी साझा किया। यह गाना 1968 में प्रदर्शित संजीव कुमार की फिल्म 'अनोखी रात' के लिए फिल्माया गया था। 

ऋतिक ने चित्र परिचय में लिखा, आज मेरे दादूजी- रोशन की 106वीं जयंती है, जिनका नाम मुझे विरासत में मिला है। मुझे भले ही कभी उनसे मिलने, उनसे सीखने या उनके प्यार को महसूस करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे विरासत में एक बेशकीमती खजाना : उनका काम... उनका संगीत, हासिल हुआ है। अभिनेता ने लिखा, किंवदंतियों में अपनी कला के माध्यम से समय से परे जाने का अद्भुत कौशल होता है। उनके गाने सिनेमा में रोशन परिवार की यात्रा की नींव हैं और मुझे उनके असाधारण वंश का हिस्सा होने पर बेहद गर्व है।

https://www.instagram.com/p/CupubJ8L3aF/

रोशन का पूरा नाम रोशन लाल नागरथ था। 1950 और 1960 के दशक में उन्होंने ‘बावरे नैन’, ‘ताज महल’, ‘चांदनी चौक’, ‘बरसात की रात’, ‘चित्रलेखा’ और ‘नूर जहां’ सहित कई फिल्मों के लिए संगीत निर्देशन किया था। 1967 में रोशन का निधन हो गया था। ऋतिक ने कहा कि ‘ओह रे ताल मिले नदी के जल में’ उनके दादा द्वारा संगीतबद्ध उनके पसंदीदा गानों में से एक है। इस गाने को आवाज मुकेश ने दी थी, जबकि इसके बोल कैफी आजमी ने लिखे थे। 

अभिनेता ने कहा, “मैं इस गाने का और भी अधिक जश्न मनाता हूं, क्योंकि मेरे दादूजी को कभी इसकी सफलता का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला... इस शानदार गाने को रिकॉर्ड करने के तुरंत बाद उनका निधन हो गया। उस वक्त वह 40 साल के थे।” ऋतिक आने वाले दिनों में अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। वह ‘वॉर-2’ में दिखाई देंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : गाना ‘देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा’ रिलीज, गुंजन सिंह ने कहा- बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार