हल्द्वानी: अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर, वाहन स्वामियों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहरवासियों को जल्द ही ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर की सौगात मिलने जा रही है। रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर के पास 80 हजार वर्ग फीट में यह निजी फिटनेस सेंटर बन रहा है। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से फिटनेस सेंटर बनाया जा रहा है।

इसमें 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। अगले माह तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके शुरू होने पर कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी। फिटनेस प्रक्रिया के लिए घंटों लगने वाले समय से निजात मिलेगी। अभी तक शहर में कामर्शियल वाहनों की फिटनेस परिवहन विभाग के गौलापार स्थित फिटनेस सेंटर में मैनुअली की जाती है जिसमें काफी समय लगता है।

साथ ही विभाग की तरफ से समय-समय पर अन्य स्थानों में भी कैंप लगाए जाते हैं जहां वाहन स्वामी फिटनेस कराते हैं। यह कुमाऊं का दूसरा फिटनेस सेंटर है। इससे पहले ऊधमसिंहनगर में ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर की शुरूआत हो चुकी है जहां वाहन स्वामी इसका  लाभ उठा रहे हैं।


क्या सुविधाएं होंगी ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर में
फिटनेस सेंटर 80 हजार वर्ग फीट में फैला है इसमें 6500 वर्ग फीट में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं जिनसे ऑटोमेटिक तरीके से वाहनों की फिटनेस की जाएगी। वाहन स्वामी सबसे पहले सेंटर में स्थित ऑफिस में वाहन के सभी डॉक्यूमेंट्स सत्यापित करवाएंगे। सभी डॉक्यूमेंट्स सही होने पर एक टोकन जनरेट होगा। वाहन स्वामी टोकन को फिटनेस सेंटर के ड्राइवर को देगा इसके बाद ड्राइवर वाहन को अत्याधुनिक मशीनों से लैस फिटनेस सेंटर के पास ले जाएगा जहां एक ऑपरेटर की मदद से इन मशीनों का संचालन किया जाएगा। सेंटर में एक सर्वर रूम होगा जिनसे मशीनें तकनीकी तौर पर जुड़ी होंगी। इन अत्याधुनिक मशीनों की मदद से वाहन के प्रत्येक पार्ट्स की मौजूदा स्थिति पता चल जाएगी। इसके अनुसार वाहन की फिटनेस की जाएगी। फिटनेस सेंटर में 50 -60 बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।

मैनुअल प्रक्रिया में लगता है लंबा समय
अभी तक मैनुअली फिटनेस कराने में वाहन स्वामी को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। आरटीओ कार्यालय जाकर अपने वाहन के डॉक्यूमेंट्स सत्यापित करवाने पड़ते हैं। इसके बाद फिटनेस सेंटर पर अपनी बारी के लिए नंबर लगवाना पड़ता है तब जाकर घंटों इंतजार के बाद वाहन का फिटनेस होता है।

ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर शुरू होने के बाद ऑनलाइन स्लॉट बुक होगा और अत्याधुनिक मशीनों से बहुत कम समय में वाहनों की फिटनेस होगी। वर्तमान में ऊधमसिंहनगर ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर का सर्वर एनआइसी से नहीं जुड़ा हुआ है लेकिन हल्द्वानी में सेंटर बनने के बाद सर्वर से जुड़ते ही फिटनेस सर्टिफिकेट भी सेंटर से ही मिलेगा, इसके लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।