मुरादाबाद: हरियाणा की 162 पेटी अंग्रेजी शराब संग दो गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर बिहार में भेजते थे सप्लाई
झोपड़ी में बोतलों में शराब की चल रही थी पैकिंग
मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद की है। साथ ही दो आरोपियों फैजान उर्फ भूरा, वसीम उर्फ सिराज को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग हरियाणा से शराब लाकर बिहार सप्लाई करते थे।
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि पाकबड़ा मार्ग से स्कूल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी झोपड़ी में पांच व्यक्ति शराब की पेटियों में बोतलों की अदला-बदली कर रहे हैं। जिसपर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। पुलिस को देखते ही वहां बैठे पांच लोग भागने लगे। टीम ने दो लोगों को दबोच लिया। जबकि तीन भागने में कामयाब रहे।
गिरफ्तार किए गए फैजान उर्फ भूरा, वसीम उर्फ सिराज की निशानदेही पर पुलिस ने झोपड़ी से हरियाणा मार्का की कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें डिस्काउंट की 37 पेटी, जुबली की 48, डिस्काउंट ऑफ की 30 और जुबली ऑफ की 47 पेटी शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि पांचों लोग मिलकर हरियाणा से ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां लेकर आते हैं और इसे बिहार में सप्लाई करते हैं।
वहीं खाली बोतलों में शराब भरकर फर्जी बारकोड लगाकर महंगे दामों पर बेचे देते हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों आरोपियों ने फरार हुए लोगों में रसूलपुर हमीर मैनाठेर का दानिश, असदपुर का फरीद बाबा और रामपुर के सैफनी के बैरुआ का फरमान था। पुलिस टीम में मैनाठेर थाने के दरोगा उम्मेद सिंह पोसवाल, रविंद्र कुमार द्वितीय व हेड कांस्टेबल रिजवान, कांस्टेबल नितिन व अर्जुन सिंह एवं एसओजी टीम के जवान शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- आजम खान को सरकार ने वापस दी 'Y'श्रेणी की सुरक्षा, राजनीतिक क्षेत्र में मची खलबली
