नेहा राज का गाना 'ॐ नमः शिवाय' रिलीज, आंचल सिंह ने किया शानदार अभिनय
मुंबई। सिंगर नेहा राज का शिवभक्ति गीत 'ॐ नमः शिवाय' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।
शिवभक्ति गीत 'ॐ नमः शिवाय' को जहां सिंगर नेहा राज ने गाया है, वहीं आंचल सिंह ने अपने शानदार अभिनय से इस गाने को प्रस्तुत किया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत कांवर गीत 'ॐ नमः शिवाय' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
इस गीत को लिखा है गीतकार बेबी दूबे ने, संगीत दिया है संगीतकार विकी वॉक्स ने। इसके निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडीटर दीपक पंडित हैं।
ये भी पढ़ें:- रूस के सशस्त्र बल नॉर्थ इंटरेक्शन-2023 सैन्य अभ्यास में लेंगे भाग
