मुरादाबाद: पत्नी के साथ सरहद लांघकर बांग्लादेश पहुंच गया युवक, अब खूनी फोटो भेज मांग रहा मदद
महानगर के युवक ने बांग्लादेशी महिला से रचाई थी शादी, वीजा में अवधि बढ़वाने के बहाने युवक को ले गई महिला, एसएसपी ने मामले की जांच एनआईए से कराए जाने की सिफारिश की
मुरादाबाद, अमृत विचार। अभी देश में पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महानगर में एक और ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार को महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके बेटे ने महानगर में बांग्लादेशी महिला से शादी की थी, जिसके बाद वह उसके साथ बांग्लादेश लेकर चला गया। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी ने एनआईए से मामले की जांच कराए जाने की सिफारिश की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नया गांव निवासी सुनीता ने शिकायती पत्र में बताया कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर बात करता था। जिसने अपना पता गाजीपुर थाना जयदेवपुर बताया था। एक साल पहले जब जूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा के साथ भारत आई तब उन्हें उसके बांग्लादेशी होने का पता चला। 15 दिन यहां रहने के बाद वह फिर बांग्लादेश लौट गई। करीब छह सात महीने पहले वह बांग्लादेश से दोबारा भारत आ गई।
कुछ दिन यहां रहने के बाद जूली ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और उसके बेटे अजय से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। सुनीता का आरोप है कि करीब तीन माह पूर्व बांग्लादेशी महिला जूली अपने वीजा में समय बढ़वाने की बात कहकर बांग्लादेश जाने के लिए निकली तो उसका बेटा अजय भी बार्डर तक छोड़ने साथ चला गया। जाने के कुछ दिन बाद अजय ने कॉल करके बताया कि वो गलती से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में पहुंच गया है। सुनीता का कहना है कि अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं। 10 - 15 दिन में वापस आ जाऊंगा लेकिन, कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा आता है और वह अपनी मां से पैसों की मांग करता है कि मुझे पैसों की जरूरत है, कुछ पैसे भेज दो और फोन कट जाता है।
उसके बाद सुनीता के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो भेजे जा रहे हैं। तभी से वह न्याय के लिए भटक रही है। सोमवार को महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके बेटे के साथ सरहद पार अनहोनी हो सकती है। महिला ने एसएसपी से मदद कर बेटे को सकुशल बांग्लादेश से भारत लाने की गुहार लगाई है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है। जिसकी जांच एनआईए कराए जाने की सिफारिश की गई है। स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: साइबर ठगी के शिकार इंजीनियर के पुलिस ने वापस कराए 11.50 लाख रुपये
