प्रतापगढ़ : देवस्थान के पास दारोगा कर रहा था लघुशंका, निलंबित
प्रतापगढ़, अमृत विचार। देवस्थान के पास एक दारोगा लघुशंका कर रहा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने निलंबित कर दिया।
नगर कोतवाली के सदर बाजार में देवस्थान के पास दारोगा चंद्रिका प्रसाद लघुशंका कर रहा था। उसके इस कृत्य की फोटो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया और किरकिरी होने लगी। एसपी ने सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता से मामले की जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर उस पर गाज गिर पड़ी। एसपी सतपाल अंतिल ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : दो विवाहिताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
