बहराइच : दो विवाहिताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नवाबगंज और मोतीपुर थाना क्षेत्र की विवाहिताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवाबगंज पुलिस ने विवाहिता की मौत मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के मजरा राम नगर में सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता सरयू प्रसाद पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम चिकनिया थाना रूपईडीहा ने बताया कि सुबह पांच बजे, दामाद कुलदीप ने फोन से सूचना दी कि उनकी पुत्री आरती की मृत्यु हो गई है। जब वह छह बजे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि आरती का शव घर के आंगन में रखा था। उसके गले में फांसी का फंदा कसने का निशान था।

मृतका के पिता का आरोप है कि आरती को दामाद कुलदीप ससुर ननकऊ व उसके परिजनों ने मिलकर मार डाला है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पहले आरती की शादी कुलदीप के साथ की थी। उनकी पुत्री आरती गर्भवती थी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि मृतका के पिता सरयू प्रसाद की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर मोतीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गौढी गांव निवासी पूजा पत्नी बबलू की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मायके बिचपरी गांव निवासी मृतक महिला के पिता हरी राम गांव पहुंचे। उन्होंने दहेज में बाइक और भैंस न मिलने पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : रोपे गए धान की फसल उखाड़ने पर मारपीट

संबंधित समाचार