सुलतानपुर : रोपे गए धान की फसल उखाड़ने पर मारपीट 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मालापुर जगदीशपुर गांव में खेत में रोपे गए धान की फसल उखाड़ने पर दो लोगों में मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति को काफी चोटे आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

रविवार को कोतवाली के मालापुर जगदीशपुर गांव के दिनेश प्रजापति अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। आरोप है कि तभी विपक्षी ने रोपे गए धान को उखाड़ दिया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने लाठी-डंडों से दिनेश की जमकर पिटाई की। जिससे उन्हें काफी चोटें आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही पवन कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी 3300 करोंड़ की सौगात, 164 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

संबंधित समाचार